हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों पर खुलकर हमला बोला है। अभी तक जननायक जनता पार्टी (जजपा) अध्यक्ष डा. अजय चौटाला और उनके छोटे बेटे इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ही किसानों के मुद्दे पर अपनी पार्टी का पक्ष किसानों के सामने रख रहे थे। कांग्रेस व इनेलो नेताओं के हमले बढ़ते देख डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद सामने आए हैं। उन्होंने कहा, अगर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं दिला सकता तो इस्तीफा दे दूंगा और सरकार से भी अलग हो जाऊंगा।
किसानों के मुद्दे पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बातचीत
उनके निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में न केवल मंत्री समूह की बैठक हुई, बल्कि किसानों को उकसाने वाले विरोधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई।
यह भी पढ़ें: UP सरकार अब बनाने जा रही है किराएदारी कानून, यहाँ दे सकते हैं अपने सुझाव
कांग्रेस और इनेलो आप पर लगातार इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार में आप किसानों की बात ठीक ढंग से नहीं उठा पा रहे?
मैं और मेरी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। हमने किसानों की बात को प्रमुखता से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है। तीन मंत्रियों की कमेटी से मेरी टेलीफोन पर वार्ता हुई है। हम और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी मजबूती के साथ केंद्र में किसानों का पक्ष रख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि किसान संगठनों से चर्चा के दौर आगे बढ़े। मुझे लगता है कि अगले कुछ घंटों या दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा।